उत्तरकाशी।
नौगांव छमरोटा के आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.विरेंद्र चंद को भारतीय चिकित्सा परिषद में गढ़वाल मंडल का निर्विरोध सदस्य चुना गया। वे भारतीय चिकित्सा परिषद् में उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

छमरोटा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात डा.वीरेंद्र चन्द रंवाईघाटी के स्थाई निवासी हैं, वे लंबे समय से आयुर्वेदिक चिकित्सालय छमरोटा में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें भारतीय चिकित्सा परिषद में गढ़वाल मंडल का निर्विरोध सदस्य चुने जाने पर डा.रतन मणि भट्ट, डा.प्रदीप उप्पल, डा.गुरु दयाल नेगी, डा.मनमोहन राणा, डा. भगवान सिंह, डा.जय किशन चंदोक व डा.रश्मि चंद और विजयपाल पयाल ने प्रशन्नता व्यक्त कर खुशी जताई।