उत्तरकाशी।
श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हिटाणु धनारी
उत्तरकाशी के चेयरमैन डा.भगवन नौटियाल को हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है।
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया। डा.भगवन को आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने, कोरोना काल में जनपद के प्रत्येक गांव तक डॉक्टरों की टीम तथा दवाएं पहुंचाने तथा रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार के लिए चुना गया। डा.भगवन को सम्मान मिलने पर संस्थान में खुशी की लहर है।