उत्तरकाशी। एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम ने जोशियाड़ा बैराज की झील में कूदने वाले युवक का शव बरामद कर लिया है। जोशियाड़ा बैराज की झील को खाली कराने पर युवक का शव मनेरा पास भागरीथी किनारे मिला। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया।
बीते शनिवार को मणिकर्णिका झूला पुल से न्यूसारी गांव दुर्गेश पयाल (25) पुत्र धाम सिंह ने कूद मार दी थी। सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। आज सोमवार को जब परिजनों के अनुरोध पर जल विद्युत निगम जोशियाड़ा बैराज की झील खाली कराई। जिसके बाद आपदा प्रबंधन सीनियर मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी व एनडीआरएफ के निरीक्षक पंकज सिंह के नेतृत्व में झील समेत नदी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद युवक दुर्गेश पयाल का शव मनेरा के पास भागीरथी नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ के रूपेंद्र सिंह,सुमन पैन्यूली,आकाश, सतेंद्र नेगी व लव सिंह आदि मौजूद रहे।