उत्तरकाशी।
बीआरओ कैंप परिसर तेखला में जिला चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 64 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान बीआरओ के 36 जवानों ने रक्तदान किया।
तेखला बीआरओ कैंप परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय के सीएमस डा. बीएस रावत ने कहा कि सभी को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। साथ ही अन्य लोंगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डा. पीएस पोखरियाल व बीआरओ की चिकित्साधिकारी मेजर संगीता ने 64 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें समय-समय पर समुचित उपचार लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में बीआरओ के 36 जवानों ने रक्तदान किया। इसके अलावा 43 जवानों ने रक्त दान के लिए पंजीकरण कराया। जो आवश्यकता पड़ने पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान करेंगे। शिविर में बीआरओ कमांडर राजेश राय, ब्लड बैंक के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन मनोज नौटियाल, प्रदीप चौहान,पवन सेमवाल, मेजर एन नरूला, लेफ्टिनेंट कुलदीप वशिष्ठ, लेफ्टिनेंट एएन सिंह ,लेफ्टिनेंट प्रशांत पाटिल, नर्सिंग असिस्टेंट संदीप कुमार आदि रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।