उत्तरकाशी
जनपद में प़ुलिस में आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 6443 अभ्यर्थी सफल रहे हैं,जो लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि भर्ती के लिए कुल 7702 पुरुष अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 5654 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। 3753 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे। वहीं भर्ती के लिए 4122 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 3092 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2690 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।