उत्तरकाशी पोस्ट, नई दिल्ली।
सेना ने इस साल 2023 में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत अब भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को आनलाइन ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

आनलाइन प्रवेश परीक्षा की न्यूनतम कट आफ सूची में आने वाले अभ्यार्थी अगले चरण की दौड़ रैली में शामिल होंगे। इस साल सेना में 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती होनी है। इन सबकी भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होनी है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे। कंप्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा देशभर के करीब 200 से अधिक केंद्रों पर कराई जाएगी। इसके लिए सेना ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रक्रिया में इन बदलावों को लेकर सेना की ओर से जरूरी सूचनाएं जारी कर दी गई हैं। सूत्रों ने बताया कि 2023 के लिए अग्निवीरों की भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन का विंडो इसी फरवरी माह के मध्य खुल जाएगा और एक महीने तक खुला रहेगा। सेना बदली हुई भर्ती प्रणाली विशेष पहलुओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करना सुनिश्चित करेगी। इसकी देश भर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को भी कम किया जा सकेगा।