– महाविद्यालय में 16 दिसंबर यानी कल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
उत्तरकाशी।
मोरी के नव सृजित राजकीय महाविद्यालय में इस सत्र के लिए बीए प्रथम वर्ष में 16 दिसंबर से इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए मोरी महाविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है।
मोरी क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, इंटरमीडिएट करने के बाद हायर एजुकेशन में प्रवेश लेने के लिए उत्तरकाशी नहीं आना पड़ेगा। छात्र-छात्राएं अब नव सृजित राजकीय महाविद्यालय मोरी में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश पा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. देवी प्रसाद पांडे ने अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश पाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की कक्षा जीआईसी मोरी में संचालित की जाएगी चलेगा।