उत्तरकाशी।
डीएम मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर नियुक्त नोडल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। डीएम ने बीआरओ को चारधाम यात्रा से पूर्व गंगोत्री हाईवे को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में गैरहाजिर अफसरों के मार्च व अप्रैल माह के वेतन आहरण रोक लगाने के निर्देश दिए।
जनपद में चारधाम यात्रा के मध्ये नजर डीएम मयूर दीक्षित ने जिला सभागार में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्गो पर विभिन्न व्यस्थाओं के निरीक्षण के लिए नोडल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे। नियुक्त अधिकारी यात्रा मार्गों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क मरम्मत कार्य, एटीएम, पुलिस चौकी, दूरसंचार कनेक्टीविटी आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। बैठक मेें डीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को गंगोत्री हाईवे को यात्रा सीजन से पूर्व हर हाल में गड्ढा मुक्त करने व हाइवे पर जगह जगह फैले मलबे को हटाने के निर्देश दिए। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के यात्रा पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को पार्किंग हेतु निर्धारित स्थलों के साथ ही अन्य स्थानों का भी चयन करने को कहा। डीएम ने जल संस्थान के ईई बीएस डोगरा को यात्रा पड़ावों पेयजल व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। ताकि तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्गो पर पेयजल सम्स्या से न जूझना पड़े।डीएम ने यात्रा पड़ाव के ब्रहमखाल, ज्ञानसू, डामटा समेत जनपद के अन्य स्थानों पर सड़कों पर हुये अतिक्रमण को तत्काल हटाने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही यात्रा पड़ावों पर संचालित होटल, ढाबा व दुकानों में अनिवार्य रूप रेट लिस्ट चस्पा कराने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।डीएम मयूर दीक्षित ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कार्यशैली पर गहरी नाराजगगी जताते हुये मार्च व अप्रैल माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के ट्रेजरी अफसर को निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, शालिनी नेगी, सीएमओ डा.केएस चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी जयप्रकाश पांडेय पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे आदि मौजूद रहे।
—
Nitin C. Ramola