उत्तरकाशी।
देवर्षि नारद जयंती पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचार विभाग इकाई की ओर से पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता का वर्तमान दौर में नारद के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता शासन व समाज के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है।

आज रविवार को पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.शिक्षा सेमवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक पत्रकारिता जगत में नारद की विचारों की प्रासांगिकता विषय पर पत्रकारों के समक्ष अपने विचार रखे। डा.शिक्षा ने देवताओं एवं दानवों के बीच नारद जी निष्पक्ष एवं निष्कपट कार्यशैली के विषय पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों के दायित्व का बोध कराते हुए शासन एवं समाज के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम बताया।

मुख्य वक्ता पूर्णानंद भट्ट ने कहा कि संघ के प्रचार विभाग का कार्य समाज में राष्ट्र निर्माण के कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें एक उचित मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गैरोला ने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सभी बंधुओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में लेखक मगनेश्वर नौटियाल ने देवर्षि नारद जयंती पर स्वरचित कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह कमलेश्वर रतूड़ी, जिला प्रचारक अजय, सह नगर संघ चालक चतर सिंह सहित पत्रकार मौजूद रहे।