उत्तरकाशी
जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कांटेक्ट ट्रेसिंग की रफ्तार धीमी है। कोरोना संक्रमितों के समय पर आइसोलेट नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बना है।
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते शुक्रवार को जिले में 64 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 85 हो गई थी। इनमें से 45 लोग होम आइसोलेशन पर थे। जबकि सात लोग जिला अस्पताल में भर्ती, लेकिन 33 लोगों से स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो पाया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जबकि किसी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल उससे संपर्क साधकर आइसोलेशन के नियमों का पालन करने की जानकारी देती है, लेकिन संपर्क न होने से कांटेक्ट ट्रेसिंग पूरी नहीं हो रही है। जिससे जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ने का लगातार खतरा बना हुआ है।
सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि कई बार लोग अपना गलत मोबाइल नंबर दे देते हैं, जिसके चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाता है। इनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों से आने वाले लोग शामिल होते हैं, जो जब वापस जाते हैं तो उनसे संपर्क नहीं हो पाता। बताया कि ऐसे लोगों को अलग सूची में रखा जाता है।
नितिन चंद रमोला
संपादक