उत्तरकाशी।
नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई, ड्रिल में राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी ने द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज ब्रह्मखाल गेंवला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 25 जून से 4 जुलाई तक आयोजित एनसीसी शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक धस्माना व डिप्टी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मोर ने किया।

शिविर में जिले के 31 विद्यालय में से सीनियर वर्ग के 15 और जूनियर वर्ग के 16 विद्यालयों समेत 600 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। शिविर में हथियारों के प्रशिक्षण के साथ ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट व राइफल के विभिन्न पार्टस के साथ ही राइफल खोलना व बंद करना सिखाया गया इस दौरान हुई फायरिंग स्पर्धा में आयुष ने पहला,

अभिषेक ने दूसरा, अनूप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंशिक की टीम पहले, सोनिका की टीम द्वितीय,दीक्षा की टीम तृतीय स्थान हासिल किया। राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा की आंचल को भारत नाट्यम की शानदार प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ले. लोकेंद्र परमार, आरके सिंह, कामदेव, संदीप भट्ट, संगीता, सूबेदार विनोद कुमार, राकेश व हवलदार दीपेंद्र राणा, पवन राणा, मुकेश व संजय भट्ट आदि अनेक लोग मौजूद रहे।