उत्तरकाशी।
त्यौहार सीजन को देखते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनपद में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। विभाग ने उत्तरकाशी शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सरसों के तेल, घी, सोन पापड़ी व मिक्स दूध सहित कुल 6 सैंपल भरे गए। चेकिंग के दौरान एक दुकान में खराब गुणवत्ता का खुला बेसन मिलने पर 10 किलो नष्ट कराया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने शहर के ज्ञानसू, जोशियाड़ा व बस अड्डे के निकट दुकानों की चेकिंग की। जिसमें ज्ञानसू से सरसों का तेल, घी, सोन पापड़ी व मिक्स दूध व भटवाड़ी रोड से रिफाइंड और जोशियाड़ा से पनीर का सैंपल भरा गया। वहीं ज्ञानसू की एक दुकान में खराब गुणवत्ता का खुला बेसन मिलने पर मौके पर ही बेसन को नष्ट कराया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा मौजूद रही।