–पकड़ी गई अवैध स्मैक की कीमत करीब पांच लाख रुपये, पुलिस का अभियान जारी
उत्तरकाशी। पुलिस व एसओजी यमुना वैली ने नौगांव में 41.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस को पहली बार स्मैक पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए अवैध स्मैक की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुरोला पुलिस व यमुना वैली की संयुक्त टीम ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। सीओ सुरेंद्र भंडारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने एसओ अशोक कुमार के नेतृत्व में नौगांव लीसा डिपों के पास चत्तर सिंह निवासी लिवाड़ी व विपुल निवासी मौहताड़ मोरी को 41.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर स्मैक को विकास नगर से खरीदकर मोरी, सांकरी व नैटवाड़ क्षेत्र में बैचने ले जा रहे थे। अब पुलिस दोनों तस्कारों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में भी जुटी है। स्मैक पकड़ने वाली टीम में एसओजी उप निरीक्षक देवेंद्र पंवार, कॉस्टेबल बिशन सिंह, जसवीर सिंह, अजय दत्त व मुकेश तौमर आदि मौजूद रहे। एसपी अर्पण यदुवंशी ने संयुक्त टीम को शुभकामनाएं दी।
—