उत्तरकाशी।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर योजना के नोडल अधिकारी डा.शैलेंद्र बिजल्वाण ने सभी शिक्षकों व छात्राओं को आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा.बिजल्वाण ने कहा कि 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया था। संपूर्ण भारत में उत्तराखंड राज्य पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी नागरिक योजना के तहत सरकारी व पंजीकृत निजी चिकत्सालयों में रुपए पांच लाख तक निशुल्क उपचार करा सकते हैं। इस दौरान छात्राओं को अपने परिवार एवं गांव के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया किया। बताया कि 15 से 30 सितंबर तक जनपद में आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आयुष्मान व गोल्डन कार्ड से वंचित सभी नागरिक उक्त पखवाड़े में अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर नजदीकी जनसेवा केन्द्रों या जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरदेव राणा, अनिल बिष्ट, ज्ञानेन्द्र पवांर, लोकेंद्र नेगी, दीपक कुमार आदि रहे।