उत्तरकाशी।
हिमालय प्लांट बैंक की ओर से कोविड काल में सर्वश्रेष्ट कार्यों के लिए भाजपा युवा नेता एवं धनारी क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिमालय प्लांट बैंक, श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति व नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइट द्वारा इस बार जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 एवं विभिन्न घटित आपदाओं में सक्रियता के साथ अहम योगदान के लिए सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। भाजपा युवा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल ने पूरे कोविड काल में निर्धन, जरूरतमंद और कोविड काल में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की थी। इसके साथ ही गंगोत्री विधान सभा के विभिन्न गांव में कोविड़ राहत सामग्री बांटकर ग्रामीणों तक मदद पहुंचाई थी।
शनिवार को विश्व हिम तेंदुआ दिवस हिमालय प्लांट बैंक ने उत्तरकाशी स्थित श्याम स्मृति वन कार्यालय में भाजपा नेता पवन नौटियाल को सर्वश्रेष्ट कार्यों के लिए प्रसस्ति पत्र कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र दत्त उनियाल कोविड काल में अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, सुभाष चंद्र नौटियाल, उमेश प्रसाद बहुगुणा, प्रताप पोखरियाल, डॉ शंभू प्रसाद ,दीपक नौटियल, संजय पंवार आदि मौजूद रहे।