उत्तरकाशी।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में गंगा जल भरते समय एक व्यक्ति नदी में बह गया है। यहां तैनान एसडीआरएफ और पुलिस ने काफी खोजबीन की है,लेकिन नदी का प्रवाह तेज होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह निवासी सारी गांव का गुरूवार को मां गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम पहुंचा था। देर सांय गंगा घाट पर गंगा जल भरते पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज प्रवाह में बह गया। गंगोत्री धाम में तैैनात पुलिस और एसडीआरएफ ने प्रेम सिंह की काफी खोजबीन की है, लेकिन नदी के तेज प्रवाह में उसका कोई नहीं पता चल पाया।
—