उत्तरकाशी। एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने जीआईसी मोरी में छात्र-छात्राओ को आपदा राहत कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया।15 वीं वाहिनीं एनडीएआरएफ गदपुर ने सेनानी सुदेश कुमार दराल के निर्देश पर सोमवार को शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सहायक सेनानी कर्मवीर भंडारी ने छात्र-छात्राओं को रोप रेस्क्यू, नदी पार कराने सहित अन्य आपात परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओ को भूस्लखन, बाढ़ और भूंकप आने पर राहत एवं बचाव कार्य करने का भी प्रशिक्षण दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने कहा कि आपदा के दौरान एतिहात बरतने से जन हानि कम होती है। छात्रों के लिए प्रशिक्षण लाभदायक सिद्घ होगा।