उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई माध्यमिक शिक्षा ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवियो ने विभिन्न विद्यालयों में पौध रोपण व स्वच्छता अभियान चलाकर आम जन को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
बीते शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी व जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह ने एनएसएस दिवस पर वर्चुली माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ कर एनएसएस के स्वयंसेवियो को संबोधित किया। एनएसएस की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने स्वयंसेवियो को एक स्वस्थ, समृद्ध व विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा।
इस मौके एनएसएस दिवस पर राइंका जुणगा, नेताला, चिन्यालीसौड़, डुंडा, ब्रह्मखाल, मनेरी, भटवाड़ी,थाती धनारी समेत विभिन्न विद्यालयों में स्वयंसेवियो ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पौधरोपण व सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता की शपथ ली।