उत्तरकाशी।
पुलिस ने जानकी चट्टी में 6 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया।
जानकी चट्टी व नारायण पुरी बीफ गांव में लंबे समय से अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी।

एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर बड़कोट पुलिस ने सीओ सुरेंद्र भंडारी के मार्गदर्शन में एसओ गजेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में जानकी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जानकी चट्टी में जगमोहन लाल निवासी नारायणपुरी बीफ गांव के ठिकाने से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। पुलिस अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त जगमोहन के खिलाफ 60 एक्ससाइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। छापेमारी टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा, नितेश बिजल्वाण, अनिल नौटियाल आदि शामिल थे। एसओ गजेंद्र बहुगुणा ने कहा यात्रा मार्गों अवैध शराब की बिक्री पर अकुंश लगाने के लिए आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
—