उत्तरकाशी।
द्रोपती के डांडा में हुई दर्दनाक घटना में एवरेस्ट जीतने वाली सविता कंसवाल की भी मौत हुई है,वह इस प्रशिक्षण कैंप में निम की ओर से गेस्ट प्रशिक्षक तौर पर शामिल थी,जानकारी के अनुसार मृतकों में
लौंथरू गांव की सविता कंसवाल भी हैं। सविता ने हाल ही में एवरेस्ट फतह किया था। जबकि हादसे में जान गंवानी वाली दूसरी ट्रेनर नौमी भी उत्तरकाशी के भुक्की गांव की है।

इस हादसे में अभी भी 37 लोग मिसिंग चल रहे है, जबकि 4 शव मिल चुके हैं, आज मिसिंग चल रहे लोगों की तलाश में वायु सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान चलाएगी। इस दुखद घटना से जनपद समेत देश में शोक की लहर है।
