उत्तरकाशी।
पुरोला में भारी बारिश के कारण कुमोला गदेरे के उफान पर आने से सात दुकानो समेत एक पीएनबी बैंक एटीएम बह गया। पीएनबी के एटीएम मशीन में करीब 24 लाख रुपये कैस होना बताया जा रहा है। बाढ़ और बारिश के कारण नगर पंचायत के कई वार्डों में भारी भूस्खलन भी हुआ है।
गत बुधवार रात्रि को करीब दो बजे बारिश के कारण कुमोला गदेरे अचानक उफान पर आ गया, जिससे यहां पीएनबी का एटीएम सहित सात दुकानें पानी के भारी जन सैलाब में बह गई। जिसमें दो ज्वैलरी, एक होटल, एक कम्प्यूटर की दुकान, एक टेलरिंग तथा एक खाली दुकान शामिल है।
बाढ़ के कारण कुमोला रोड़ में रतभर लोगों में अफरा-तफरी का महौल बना रहा।। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। कुमोला गदेरे की बाढ से यहां अन्य मकानों व दुकानों की बुनियाद भी खोखेली हो गई है। कई दुकानों में दरारें आ गई है। अतिवृष्टि से नगर पंचायत के अन्य वार्ड-6 में भी जगह-जगह भूस्खलन होने से भारी नुकसान हुआ है। साथ बाढ़ का पानी कई घरो में घुस गया। कमल नदी व मालगाड के उफान पर होने के कारण यहां भारी मात्रा में कृषि भूमि का कटाव भी हुआ है। एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने कुमोला रोड पर हुए नुकसान का जायजा लिया है। बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होने बताया कि आपदा प्रबंधन के मानकों तहत दुकानों के लिए राहत राशि दी जा सकती है।