उत्तरकाशी।
जनपद पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया है। फोर्स में अभी तक करीब 100 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है अभी और छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने बृहस्पतिवार को गोस्वामी गणेश दत्त विद्यामंदिर इंटर कालेज व जीआईसी डुंडा में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को हैलमेट, ट्रिपलिंग, ओवर स्पीड, सीट बैल्ट, ट्रैफिक सिग्नल, ओवर लोडिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया। यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने कहा कि जनपद में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का भी गठन किया गया है। जिसमें अभी तक 100 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। इन छात्र-छात्राओं को मुख्य चौराहों पर यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी जा रही है। नाथ ने बताया कि अभी पूरे जनपद में और छात्र-छात्राओं को भी उक्त फोर्स से जोड़ा जाएगा। फोर्स में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात जागरुकता कार्टून बुक भी वितरित की गई।