उत्तरकाशी।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने राजकीय महाविद्यालय बड़कोट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में वर्ष 2021 के टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि बड़कोट महाविद्यालय में कई समस्याएं हैं। जिन्हें निस्तारित करने के लिए विश्वविद्यालय भी अपने स्तर पर प्रयास करेगा।

बुधवार को राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो.पीपी ध्यानी का प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं ने स्वागत किया। कुलपति प्रो.ध्यानी ने सर्वप्रथम शहीद दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गृह विज्ञान विभाग की प्रदर्शनी, कला संकाय द्वारा रवांई की सांस्कृतिक विरासत तथा विज्ञान संकाय की ओर से रोजमर्रा की ज़िन्दगी में विज्ञान पर तैयार पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन किया। कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने कहा कि बड़कोट महाविद्यालय में एक ऑडीटोरियम, छात्र-छात्राओं के लिए बड़कोट से महाविद्यालय तक आने के लिए बस सुविधा व चाहरदीवारी की आवश्यकता है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए विवि अपने स्तर से भी प्रयास करेगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अंजू भट्ट ने कुलपति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।