उत्तरकाशी।
थाना कोतवाली व डुंडा चौकी पुलिस ने नाबालिक के अपहरण के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया।
बीते शनिवार को डुंडा चौकी में एक नाबालिक किशोरी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिक के पिता ने एक युवक पर उसकी बेटी को जबरन कहीं ले जाने का आरोप लगाया था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने चंद घण्टो में उक्त युवक के खिलाफ अपहरण से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी युवक को नाबालिक के साथ शहर क्षेत्र के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला एसआई मनीषा नेगी को सौंपी गई है। किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।
नितिन चंद रमोला
संपादक