नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने के कारण आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस फायदे में रहेगी। उनके मुताबिक यूएई का वातावरण मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के मुफीद है। क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर को पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। केएल राहुल ने आईपीएल के पिछले 3 सीजन में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि पूर्व ओपनर को लगता है कि राहुल ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। यूएई की पिचों को लेकर गंभीर ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ऐसे माहौल में खेलेंगे जहां वे आमतौर पर नहीं खेलते हैं। चेपक और दिल्ली में वातावरण वानखेड़े से पूरा अलग है। वे ऐसे माहौल में खेलेंगे जो तेज गेंदबाजी के लिए सूट करता है। वहां स्विंग भी होती है। ऐसे में तेज गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस चाहती है कि गेंद स्विंग करे। उनके पास ऐसे गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं। यह बात उनके फायदेमंद रहेगी। गंभीर ने कहा कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज भी चाहते हैं कि गेंद बल्ले पर आए। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी चेपक में संघर्ष करते दिखते हैं। लेकिन वे अबुधाबी या दुबई में संघर्ष करते नहीं दिखेंगे। इसी वजह से मुझे लगता है मुंबई इंडियंस को यूएई में फायदा मिलेगा। वह धीमी शुरुआत नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास सात मुकाबले हैं। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए पांच मैच जीतने होंगे। गंभीर ने केएल राहुल से आईपीएल के बाकी सत्र में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई। राहुल ने आईपीएल 2021 में अब तक 7 मैचों में 66 के औसत से रन बनाए हैं। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो गेम प्लान में कहा, हमने अभी केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है। उसने रन बनाये हैं लेकिन हमने यह नहीं देखा कि वह बल्लेबाजी में क्या हासिल कर सकता है।
नितिन चंद रमोला
संपादक