उत्तरकाशी।
पुलिस की साइबर सेल और एसओजी टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार दो यात्रियों के 54 हजार रुपए की धनराशि सुरक्षित वापस दिलवाई है। दोनों यात्रियों से चारधाम यात्रा के दौरान यह ठगी हुई थी। बीते 13 जून को काठगोदाम निवासी अजय सिंह सिराडी के साथ चारधाम यात्रा के दौरान ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने दस हजार रुपए ठग लिए थे।

जबकि 8 जून को जोशीमठ निवासी जीवन कुमार भी ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गये थे। उनके खाते से 44 हजार रुपए रकम उड़ा ली गई थी। मामले में शिकायत के बाद सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में साइबर व एसओजी की टीम ने खाते से कटी धनराशि के लेन-देन का विवरण लेकर संबंधित पेमेंट गेटवे व बैंक के नोडल अधिकारियों से पत्राचार कर 54 हजार रुपए की धनराशि वापस दिलवाई। जो शिकायतकर्ताओं के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग या होटल बुकिंग के दौरान सावधानी बरतने की अपील की। किसी के साथ भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर न करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक न करने एवं अंजान क्यूआर कोड स्कैन नहीं करने की अपील की। सीओ ने कहा कि यदि कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल पुलिस के 1930 नंबर पर सूचना दे सकता है।
—