उत्तरकाशी।
ड्रीम्स संस्था की ओर से भटवाड़ी ब्लाक के गजोली व अगोड़ा गांव में छह माह का बांस एवं रिंगाल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें गांव के शिल्पियों को बांस एवं रिंगाल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
समाज कल्याण विभाग के बहुउद्देशीय एवं वित्त विकास विभाग के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सरकार शिल्पियों को हुनरमंद बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने शिल्पियों द्वारा तैयार को बाजार मुहैया कराने का प्रयास करने की बात कही। सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा व नंदराम सेमवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर हंसराज चौहान, चंदन राणा, महादेव रावत, धर्मेंद पंवार, सुरेश खंडूड़ी, बिजना, ड्रीम्स सोसायटी के जिला समन्वयक मुकेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।