उत्तरकाशी।
जनपद में निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने आज मंगलवार देर शाम प्रभारी निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए।

प्रभारी निरीक्षक मनेरी कमल कुमार लुंठी को धरासू थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसपी कार्यालय में एंटी ह्यूमन सेल व मीडिया सेल के प्रभारी अजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक मनेरी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं थानाध्यक्ष धरासू ऋतुराज को एसएसआई बड़कोट की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी यदुवंशी ने स्थानांतरित सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल नवीन कार्यस्थल पर तैनाती के निर्देश दिए हैं।