-योजना समिति के चुनाव के दौरान देखी गई तकड़ी गुटबाजी
उत्तरकाशी।
विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव मतदान से हुआ, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से शशि प्रकाश कोठारी व नगर पालिका उत्तरकाशी से देवराज बिष्ट सदस्य चुने गये। मतदान प्रक्रिया से जिला पंचायत सदस्यों में अनीता देवी, अरुण,आनंद राणा, चंदन पंवार, दलबीर चंद, पवन, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैन्तुरा, मीनू रावत, सुंदरलाल, हाकम रावत, लक्ष्मी देवी, जयमाला देवी व सरिता देवी निर्वाचित होकर योजना समिति की सदस्य बनी, लेकिन चुनाव के दौरान तकड़ी गुटबाजी देखी गई, हालांकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार भी सदस्य बनने से चूक गई, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद प्रदीप कैंतुरा सदस्य बनने में सफल रहे,कांग्रेस युवा नेता मनीष राणा भी सदस्य बनने में असफल रहे। इस मौके ज़िला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, डीएम मयूर दीक्षित, सीडीओ गौरव कुमार, ईई प्रवीणखुश, सीओ कृषि गोपाल भण्डारी समेत तमाम अधिकारी और जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।