उत्तरकाशी पोस्ट, डुंडा में एक निर्माणाधीन सीवर टैंक में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा नेपाल मूल का बताया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में किसी पक्ष की ओर से अभीतक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
बीते बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे डुंडा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सीवर टैंक में डूबने से आयुष(8) की मौत हो गई। आयुष के पिता विनोद कचडू देवता मंदिर के समीप मोमो की दुकान चलाते हैं। तहसीलदार प्रताप चौहान ने बताया कि निर्माणाधीन सीवर टैंक में दो तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी भर गया था। आयुष खेलते हुए अचानक इस टैंक में गिर गया। इस दौरान आयुष के घर वाले रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घर लौटने पर जब परिजनों को आयुष घर में नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। कुछ देर बाद पड़ोस में ही बन रहे सीवर टैंक में आयुष मिला। जिसे परिजन उपचार के लिए डुंडा अस्पताल ले गए। जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार चौहान ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मृतक आयुष का परिवार यहां वर्षों से रह रहा है।