-सीडीएस विपिन रावत ने सेवानिवृति के बाद ननिहाल आने का किया था वादा
उत्तरकाशी।
तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी माधुलिका रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में हुई मौत के बाद उनके ननिहाल थाती गांव में शोक की लहर है।
सीडीएस विपिन रावत का डुंडा प्रखंड के थाती गांव में ननिहाल है। 19 सितंबर 2019 को वे पत्नी माधुलिका रावत के साथ अपने ननिहाल थाती गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने ननिहाल के लोगों व ग्रामीणों से मुलाकात कर सेवानिवृति के बाद गांव में आने का वादा किया था।
बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में पति-पत्नी के मौत के बाद उनके ननिहाल व पूरे धनारी क्षेत्र में शोक की लहर है।
उनके निधन पर ग्राम प्रधान तनुजा चौहान, दीपेंद्र परमार, प्रमोद परमार, मुकेश चौहन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल परमार, महेंद्रपाल परमार, जितेंद्र परमार, विजय राणा आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है।