उत्तरकाशी।
यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट स्यानाचट्टी के पास एक यात्री बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हुये है। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएससी बड़कोट लाया गया। घटना गत 1 बजे रात्रि की है।
बुलेरो वाहन हादसे में पूरणनाथ निवासी मुंबई, कुमारी जयश्री अनिल कोसरे, निवासी तुनसार महाराष्ट्र व अशोक महादेव राव निवासी नागपुर महाराष्ट्र की मौके पर मौत हो गई।
जबकि बालकृष्ण, दिनेश बर्डइक, मोनिका, लक्ष्मी बालकृष्ण कोसरे, बोवी, प्रमोद तुलसीराम, कुमारी अमू उम्र 4 वर्ष, कुमारी कविता उम्र 15 वर्ष, अर्चना अशोक उम्र 38 वर्ष व प्रेरणा उम्र 8 वर्ष घायल हो गए। मौके पहुँचे रेस्क्यू दल ने आनन फानन में राहत और बचाव कार्य चलाकर घायलों को बड़कोट अस्पताल पहुँचाया।