अभी तक 27 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव हो चुके हैं बरामद
उत्तरकाशी।
वायु सेना ने डीकेडी बैंस कैंप में रखे प्रशिक्षु पर्वतारोही का शव आज मातली हेलीपैड पहंचाया। एवलांच हादसे में अभी एक सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल व एक इंडियन नेवी का अफसर अभी लापता चल रहे हैं। अभीतक डीकेडी ग्लेश्यिर क्षेत्र में रेस्क्यू कर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से 27 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव मातली पहुंचाए गए हैं। जिनके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप गए हैं। शुक्रवार को मौसम खुलने पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर डीकेडी ग्लेश्यिर क्षेत्र के लिए उड़ान भरी। आधे घंटे बाद हेेलीकॉप्टर ने बंगाल के प्रशिक्षु पर्वतारोही सौरभ विश्वास का शव मातली पहुंचाया। मातली से शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल लाया गया। यहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
डीकेडी ग्लेश्यिर क्षेत्र में निम के एडवांस प्रशिक्षण के दौरान एवलांच की चपेट में आने से 29 लोग लापता हुये थे। ग्लेश्यिर क्षेत्र में हॉज,निम,एसडीआरएफ,सेना व एनडीआरफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर अभीतक 27 शव बरमाद कर लिए हैं। जबकि इस भीषण हादसे में सेना के मेडिकल कौर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक बशिष्ट व इंडियन नेवी का विनय पंवार अभी भी लापता है। जिनकी तलाश में ग्लेश्यिर क्षेत्र में लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है।