उत्तरकाशी पोस्ट, पुरोला।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरोला में लोक सेवा आयोग का पुतला फूंक रोष जताया। कांग्रेसियों ने पटवारी व लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर भर्ती लीक परीक्षा की सीबीआई जांच कराने एवं मामले में शामिल नेताओं के नाम उजागर करने की मांग की है।

आज शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी व लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर पुतला फूंका । उन्होने कहा कि पेपर लीक मामले में भाजपा नेताओ के नाम आ रहे हैं। उन्होने मामले की शीघ्र उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अनियंत्रित मंहगाई को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। इस मौके पर धीरेंद्र नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, रोजी सौंदाण, दिनेश खत्री, गंगा रावत, किशन सिंह, लोकेंद्र रावत, दिनेश चौहान, प्रताप रावत, अंकित पंवार, जयेंद्र रावत व नारायणी चौहान आदि मौजूद रहे।