एचएएल को पहले चरण में मिला 84 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर
उत्तरकाशी पोस्ट,नई दिल्ली।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 84 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर मिला है। साथ ही 50 हजार करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर भी मिल सकते हैं। एचएएल के प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अनंतकृष्णन ने कहा, अर्जेंटीना और मिस्र ने एचएएल निर्मित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को खरीदने में रुचि दिखाई है। वहीं, अर्जेंटीना को जहां 15 तेजस की जरूरत है, वहींमिस्र को 20 लड़ाकू विमानों का बेड़ा चाहिए।
एफ-35 लड़ाकू विमानों ने दिखाया दम अमेरिकी वायुसेना के नवीनतम पांचवीं पीढ़ी के एफ-35 लड़ाकू विमानों ने गत मंगलवार को ‘एयरो इंडिया’ में प्रदर्शन किया। रडार की पकड़ से बचने में सक्षम सुपर सोनिक ‘एफ-35ए लाइटनिंग टू’ और ‘एफ-35ए ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर’ ने एयर शो में पहली बार भाग लिया।