उत्तरकाशी।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने वरिष्ठ नेता बिजेंद्र नौटियाल को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
संगठन के चेयरमैन आशीष सैनी ने इस संबंध में नियुक्ति पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयमैन अजय सिंह यादव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दिशा-निर्देश उन्हें यह पद सौंपा। चेयरमैन आशीष सैनी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिजेंद्र नौटियाल से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की अपील की। नौटियाल को प्रदेश महासचिव बनाने पर कांग्रेस नेता प्रदीप रावत, शीशपाल पोखरियाल, प्रकाश पंवार, अजीत गुसाई, कमल सिंह रावत,पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, व सविता भट्ट आदि ने खुशी जताई है।