-छात्र हितों के लिए चित्रकला विषय में प्रवेश को लेकर
श्रीदेव सुमन विवि पर बनाया जाएगा दबाव।
उत्तरकाशी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के युवा नेता पवन नौटियाल ने गंगोत्री विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है।
शनिवार को जीएमवीएन में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल ने कहा कि पीजी कालेज उत्तरकाशी में चित्रकला विषय में छात्रों का प्रवेश न ले पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में श्रीदेव सुमन विवि पर दबाव बनाया जाएगा।
पवन नौटियाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन विवि चाहे तो छात्र हित में निर्णय ले सकता है।
पीजी कालेज उत्तरकाशी में छात्र चित्रकला विषय होने के बावजूद भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। क्योंकि पूरे जनपद में इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय नहीं है। श्रीदेव सुमन विवि के एक्ट के अनुसार स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय में वही छात्र प्रवेश ले सकता है। जिसने इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला पढ़ी हो। नौटियाल ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में श्रीदेव सुुमन विवि के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। विवि ने जल्द छात्र हित में निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। नौटियाल ने कहा कि इसके अलावा पीजी कालेज उत्तरकाशी में संगीत कक्षाओं के संचालन के लिए भी संर्घष किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में पवन नौटियाल ने गंगोत्री सीट से दावेदारी भी पेश की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,भाजपा जिला मंत्री प्रताप राणा, दीपक नौटियाल, सूरी राणा, दिनेश भट्ट, चंद्र मोहन उनियाल, रुकमन शाह आदि मौजूद थे।
