उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री धामी गंगोत्री उच्च हिमालय क्षेत्र में औषधियों पादपों की खोज के लिए जा रहे संयुक्त दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हर्षिल हैलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगें l गंगोत्री धाम में सीएम धामी गंगा की मॉ की पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान सीएम धामी रक्तवर्ण ग्लेशियर में पहली बार नए औषधियां पादपों खोज के लिए जा रहे पतंजलि, निम और आईएमएफ के संयुक्त दल को रवाना हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ग्लेशियर क्षेत्र में जा रहे संयुक्त दल में पतंजलि विवि के आचार्य बालकृष्ण व निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए बाबा रामदेव आज मंगलवार सांय को गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के गंगोत्री धाम के दौरे की तैयारी पूरी कर ली है।