उत्तरकाशी।
मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज पर्यटन गाँव रैथल का भ्रमण किया। इस मौके ग्रामीणों ने उनका ढोल दमाऊ और बुरांश के फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। रैथल गाँव में सीएस ने 5 सौ वर्ष पुराने पँचपुरा भवन का निरीक्षण किया। साथ ही रैथल के आराध्य समेश्वर और माँ जगदम्बा के दर्शन किये। रैथल गाँव के पंचायत चौक पर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से दयारा बुग्याल ट्रेक के बारे में जानकारी ली। रैथल गाँव आने से पहले सीएस संधू ने दयारा बुग्याल का हवाई सर्वेक्षण किया। ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने सीएस को गाँव की विभिन्न समस्याएं बताई।

साथ ही पंजपुरा भवन, समेश्वर देवता व जगदम्बा माता मंदिर चौक का सुंदरीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीएस ने गाँव मे रैथल होम स्टे में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि रैथल गाँव व दायरा ट्रैक पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, यहां हर साल पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है, सरकार पर्यटन और होम स्टे योजना को बढ़ाव देने के हर प्रयास कर रही है। सरकार ने होम स्टे योजना में सब्सिडी बढ़ा दी है। जरूत पड़ी तो सब्सिडी और भी बढाई जाएगी। प्रदेश की आर्थिकी पर्यटन पर टिकी है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है। सुव्यवस्थित यात्रा के लिए इसी माह जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ देहरादून में बैठक रखी गई है। इससे पूर्व मुख्य सचिव ने हर्षिल का दौरा किया। इस मौके पर डीएम मयूर दीक्षित,एसपी पीके राय,सीडीओ गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
