–कांग्रेसियों ने जनाक्रोश रैली के दौरान सरकार के खिलाफ की उग्र
उत्तरकाशी।
भटवाड़ी मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस की जनाक्रोश एवं परिवर्तन रैली आयोजित की गई। क्षेत्र की लंबित जनसमस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर आक्रोश जताया।
भटवाड़ी में एकत्रित होकर भारी जनसैलाब जुलूस और रैली के रूप में चढ़ेथी बस अड्डे पर जनसभा के रूप में खत्म हुआ। यहां पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आरोप लगाया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने क्षेत्र की जनता से बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता हासिल कर ली लेकिन सारे वायदे जुमले ही साबित हुए हैं।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने वर्तमान सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि पीएमजीएसवाई की सड़कों पर प्रथम चरण का काम शुरू ही नहीं हुआ और
कमीशन के लिए दूसरे चरण का टेंडर लगा दिया। “हर घर नल योजना” में भारी अनियमितता बरती गई। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत घाटों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। कोविड के दौरान हॉस्पिटल और अन्य सुविधाओं के नाम पर जनता के पैसों की बंदरबांट हुई।

इस दौरान क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, दिनेश गौड, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, जिला पंचायत सदस्य टकनौर प्रतिनिधि सुनील रौतेला, ज्येष्ठ उप प्रमुख मनोज रावत, प्रदेश सचिव मनोज राणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन चौहान, महेंद्र पोखरियाल, राजकेन्द्र थनवाण, विपिन राणा, युवा कांग्रेस के अनिल रावत, मनीष राणा, पट्टी अध्यक्ष विवेक नौटियाल, भवानी, सुदेश रावत, राकेश सेमवाल, जयप्रकाश रावत, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।