उत्तरकाशी।
ब्रह्मखाल में एक होटल के कमरे में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। फिलहाल चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
जनकारी के अनुसार डुंडा के ब्रह्मखाल बाजार में एक होटल बन्द कमरे में पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का सब मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान दीपक कुमार (35) पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी गांवनाग के रूप में की है। पुलिस अब युवक के मौत के कारणों की पड़ताल में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार
बुधवार की रात्रि को उक्त होटल में युवक शराब का सेवन कर कमरे लेने आया था, होटल मालिक द्वारा कमरा नहीं दिया गया। रात्रि में युवक ने स्वयं कमरा खोलकर अंदर से कुंड़ी लगाकर सौ गया। गुरुवार सुबह होटल मलिक द्वारा कमरे में किसी सोए होने की सूचना पुलिस को दी तो कमरे युवक मृत अवस्था में मिला। पुलिस युवक की मौत अधिक मात्रा में शराब के सेवन करने का अनुमान लगा रही है।