उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रूहेला ने यात्रा मार्गों पर जहां भी सड़कें संकरी है या पत्थर आदि सड़कों के किनारों पर पड़े हैं। उन्हें शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों व आगंतुकों से अतिथि देवो भवः का व्यवहार बनाने को कहा।
शनिवार को डीएम अभिषेक रूहेला ने हर्षिल में 3 मई से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जल संस्थान, विद्युत, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों को यात्रा मार्गों, गंगोत्री पैदल मार्ग, सड़क मार्ग के मुख्य पड़ावों पर जरूरी व्यवस्थाएं पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम ने पुलिस व पर्यटन विभाग को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गंगोत्री मन्दिर परिसर, हिना चेक पोस्ट व गंगनानी आदि यात्रा मार्गों के मुख्य पड़वों पर लाउडस्पीकर माइक लगाने के निर्देश दिये। जिससे विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को यात्रा सम्बन्धी जरूरी जानकारियां दी जा सकें। डीएम ने यात्रा मार्गों के आवश्यक स्थानों व गंगोत्री धाम के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरों को चालू स्थिति में रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर भी तैयारियां पूरी करने को कहा। बैठक में एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, सीएमओ डा.केएस चौहान, ईई लोनिवि प्रवीन कुश, ईई जल संस्थान बीएस डोगरा, ईई विद्युत मनोज गुसाईं, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे आदि रहे।