उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी में बीएसएनएल और एयरटेल की नेट व मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बीएसएनएल की नेट सेवा अक्सर यहां बाधित रहती है। शनिवार को भी जनपद मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में बीएसएनएल व एयरटेल की इंटरनेट व मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप रही। जिससे उपभोक्ता न तो किसी से संपर्क कर पाए ना ही इन उपभोक्ताओं से संपर्क हो पाया। जब नेट व मोबाइल सेवा बाधित होने के संबंध में बीएसएनएल के एजीएम कमलेश कुमार से संपर्क करना चाहा तो उनका नंबर भी स्विच ऑफ आया। इंटरनेट सेवा नहीं चलने के कारण बेकिंग सेवाएं भी प्रभावित रही।
