उत्तरकाशी।
धरासू थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 2 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत धरासू थाना पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के तहत थाना पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की
चेकिंग की। इस दौरान गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ में चेकिंग के दौरान संदीप निवासी इंदिरा नगर पोस्ट ऑफिस गैडी खाता जनपद हरिद्वार को अवैध चरस
की तस्करी करते पकड़ा गया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई
जा रही है। अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार, एसएसआई
विनोद पंवार, कांस्टेबल विनोद, राकेश शामिल रहे।