उत्तरकाशी पोस्ट,पुरोला।
गांधी जयंती पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने 14 टीबी मरीजों को पोषक आहार वितरित कर गोद लिया। गोद लिए टीबी मरीजों को प्रत्येक माह एक हजार रुपये की धनराशि के साथ ही दवाई वितरित की जाएगी।
चिकित्सकों ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है। इस अवसर पर डा.आरसी आर्य, डा.ऐलम सिंह भंडारी, डा.कपिल तौमर, डा.भागेंद्र राणा, डा.तुषार, डा.अभिजीत, डा.प्रतीक, डा.किरन, डा.आस्था, डा.निकिता डा. मयंक जुंवाठा,चीफ फार्मेसिस्ट कमल, सरोज, नर्सिंग अधिकारी रजनी, एसटीएस सौरव रमोला व बीएलए अनिला नंद नौटियाल आदि मौजूद रहे।