उत्तरकाशी।
नवांण एक नवसृजन कार्यक्रम है, यहां हर साल मंच पर नई प्रतिभाएं सामने आती हैं,आज कलेक्ट्रेट स्थित ऑडिटोरियम हॉल में लोकगीत और लोकनृत्य की रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ के साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले कलाकारों ने भी प्रतिभाग किया। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में
नृत्य व गायन के लिए फाइनल प्रतिभागियों का चयन किया गया।
आज उत्तराखंड सांस्कृति विभाग के आॉडिटोरियम हॉल में संवेदना समूह द्वारा नवांण एक नव सृजन उत्तराखंडी गढ़वाली /कुमाऊंनी लोकगीत और लोक नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रमा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। चौहान ने कहा कि नवांण कार्यक्रम गढ़वाल, जौनसारी व कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार व संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संवदेना समूह की यह पहल संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। संवेदना समूह के अध्यक्ष जयप्रकाश राणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति व परंपराओं से रूबरू कराना व उसके प्रति आकर्षित करना है।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा कि उत्तरकाशी के युवा अपनी संस्कृति और परंपराओं संरक्षण मेें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नवांण कार्यक्रम यहां के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने संवेदना समूह की पहल को दूरगामी परिणाम देने वाली एक सकारात्मक पहल बताया।
पहले दिन गायन व लोकनृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लोक गीत गायन में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से श्रुति खंडूड़ी, स्वाति नौटियाल, रोहित एंड पार्टी, कोमल एंड पार्टी, मोहित भंडारी, आकाश सिंह व अजय हर्षवर्धन का चयन फाइनल के लिए किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से आशीष कोहली, नटराज ग्रुप, विश्वनाथ ग्रुप, अतुल भट्ट, नीलम राणा एवं साथी, गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय, नीतू राणा एवं साथी तथा विमलेश्वर महादेव ग्रुप का चयन फाइनल के लिए किया गया। फाइनल प्रतियोगिताएं रविवार को आयोजित की जाएंगी।