उत्तरकाशी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के ओपन बालक वर्ग में डुंडा के संदीप सिंह ने बाजी मारी। वहीं ज्ञानसू के रविंद्र सिंह दूसरे और एनडीआरएफ के मनमोहन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। डुंडा गांव के संदीप गुसाईं ने क्रॉस कंट्री दौड़ में वर्ष 2016 से अबतक लगातार चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है।

जिला खेल कार्यालय की ओर से ओपन बालक वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे एनडीआरएफ के उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें एनडीआरएफ के लव सिंह चौथे, ज्ञानसू के आकाश पांचवें स्थान पर रहे। एनडीआरएफ के उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डुंडा गांव निवासी सबसे तेज धावक संदीप गुसाईं वर्ष 2016 से अबतक जिला स्तर आयोजित विभिन्न कॉस कंट्री दौड़ में चैंपियन बनाने का खिताब अपने नाम कायम रखा है।
इस मौके पर सहायक प्रशिक्षक नवीन सुयाल, उषा, जितेंद्र सिंह, कनिक पाल, अंकिता रावत, प्रीति मटूड़ा, एमसी शर्मा, रोहित असवाल, गीता देवी, विवेक राणा, सुरेंद्र सिंह, विनोद, देव सिंह, शशि बाला आदि मौजूद रहे। क्रॉस कंट्री दौड़ में 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।