उत्तरकाशी।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिला अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर का शुुुुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान है, इसलिए आम जन को हमेशा रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
विश्व रक्तदान दिवस पर श्जििनिवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 19 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान विधायक सुरेश चौहान ने स्वेच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में सीएमओ डा.केएस चौहान ने रक्तदान के फायदे बताते हुये कहा कि रक्त देने से कोई भी व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकता है। इसलिए सभी नागरिकों को रक्तदान करने के लिए समय समय पर आगे आना चाहिए। इस मौके पर सीएमएस डा.बीएस रावत, डा.कुलवीर राणा, डा.सबिता चौधरी, मनोज नौटियाल, प्रदीप चौहान, अरविंद मटूड़ा, पवन सेमवाल व अनिल बिष्ट मौजूद रहे।