उत्तरकाशी।
राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज हर्षिल पहुंचकर सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्यपाल ने अपने सेवा काल के दौरान हर्षिल नेलांग से जुड़े अनुभव जवानों के साथ साझा किए। संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें उत्तराखंड जैसी देवभूमि में सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को सेना और आईटीबीपी के जवानों पर गर्व है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आज उत्तराखंड के राज्यपाल सेनि.लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह हर्षिल पहुंचे। जहां डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी सहित सेना व आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद राज्यपाल सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर अपनी सैन्य सेवा से जुड़े अनुभव साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने हर्षिल व नेलांग को बहुत करीब से देखा है। इस मौके पर डीएफओ पुनीत तोमर, एसडीएम सीएस चौहान, सीएमओ डा.विनोद कुकरेती व सीएचओ डा.रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे।