उत्तरकाशी।
मनेरा स्पोर्ट्स खेल विभाग की ओर से अंडर 19 व 17 वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। इस अवसर पर आयोजित बालक वर्ग की अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मनेरा स्टेडियम ए की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में भी मनेरा गर्ल्स की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता।

अंडर 19 फुटबॉल बालक वर्ग के फाइनल मैच में मनेरा स्टेडियम ए ने धनारी 11 को 1-0 से हराया। बालिका वर्ग में भी मनेरा गर्ल्स ने रॉक स्टार धनारी को 1-0 से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अमित पहले, विपिन द्वितीय व दुर्गेश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में लवली पापड़ा पहले, श्रद्धा दूसरे व स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अमित राणा पहले, ऋषभ नौटियाल दूसरे व सचिन बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में दिव्यांशी पहले, स्नेहा दूसरे व तानिया तीसरे स्थान पर रही। अंडर 19 बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में ऋषभ नौटियाल पहले, आकाश दूसरे व स्वयं कलूड़ा तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में लवली पापड़ा पहले, श्रद्धा बिष्ट दूसरे व दीक्षा तीसरे स्थाान पर रही।इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोला, निर्णायक ऊषा चौहान, प्रीति मटूड़ा, जितेंद्र सेमवाल, श्रीकांत बडोनी, नवीन चंद्र सुयाल, एमसी शर्मा, रोहित असवाल, विवेक राणा, सुरेंद्र सिंह, विनोद, देवेंद्र, राकेश, देव सिंह, आनंद सिंह आदि रहे।